जालंधर (PMN) पवन कुमार :पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जालंधर में आज फिर से कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में पॉजीटिव मामलों की संख्या 124 पहुंच गई है।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज मिले मामलों में एक काज़ी मोहल्ले का पुरुष जबकि 3 केस बस्ती दानिशमन्दां की कोरोना कारण मृत पूनम देवी के संपर्क वाले बताए जा रहे हैं।