जालंधर :(PMN) बुलंदपुर में अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है। शिकायतों के बावजूद पुडा के अफसर इस निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर रहे। यहां जो अवैध कालोनी काटी गई है उसमें छोटे व बड़े प्लाट काटे गए हैं। इन प्लाटों में चारदीवारी हो गई है। कुछ प्लाट तो बिक चुके हैं और कुछ बिकने बाकी है। सूत्रों के मुताबिक ये पूरी कालोनी अवैध है। जिस कालोनाइजर ने यह कालोनी काटी है वह पहले भी कई अवैध कालोनियां काट चुका है। कई बार इस कालोनाइजर की अवैध कालोनियों पर कार्रवाई भी होने के आसार पैदा हुए पर कार्रवाई नहीं हुई। इस अवैध कालोनी के बारे में पुडा के अधिकारी मोहित से बात की तो उन्होंने कहा कि वह जल्द इस मामले में कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि मोहित से बात हुए भी कई दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मोहित से जब बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वहां जिन अवैध कालोनियों का निर्माण हुआ उनकी लोकेशन और तस्वीरें भेजो हम कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि मोहित ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। उनका फोन न उठाना भी सवालों के घेरे में है। पुडा की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अवैध कालोनी काटने वालों के हौसल बढ़ते जा रहे हैं। अब सवाल यह पैदा हो गया है कि कहीं कथित रूप से कोई मिलीभगत तो नहीं हो रही। अगर मिलीभगत से इस कालोनी का निर्माण हुआ है तो इससे सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का चूना लग रहा है। अगर मोहित अपना पक्ष रखना चाहें तो हमारे नंबर 9888982870 पर संपर्क कर सकते हैं।