जालंधर (पवन कुमार ) : डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) डीएमए की एक बैठक मुख्य अमन बग्गा और कथित प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस पत्रकार पत्रकार अजीत सिंह चमक, गुरप्रीत सिंह संधू, उपराष्ट्र संदीप वर्मा, विशेष रूप से संदीप वर्मा, विशेष रूप से धरमिंदर सोंधी, नरेंद्र गुप्ता, वरुण गुप्ता, सुनील कपूर, मास्टर मोहिंदर सिंह अनेजा, विक्की सूरी के रूप में उपस्थित हुए।
इस मौके पर अमन बग्गा, अशोक प्रदीप वर्मा और महासचिव अजीत सिंह रोशन ने पत्रकार अमरप्रीत सिंह को डीएमए की अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें वरिष्ठ उप प्रधान नियुक्त किया। साथ ही केवल कृष्ण को डीएमए के समन्वयक, पीएस अरोड़ा को कल्चरल विंग के उप प्रमुख, जतिन बब्बर और योगेश कत्याल को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस तरह नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र और व्हीकल नोटिस जारी किए जाते हैं।
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह और संदीप वर्मा ने कहा कि डीएमए के प्रधान अमन बग्गा, चेयरमैन प्रदीप वर्मा और अजीत सिंह बुलंद के नेतृत्व में डीएमए लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने बताया कि जब जब भी किसी भी पत्रकार को कोई मुसीबत आई है इन के नेतृत्व में डीएमए ने एकजुटता से हरेक समस्या व मुसीबत को जड़ से उखाड़ा है।
उन्होंने कहा कि डीएमए के साथ जुड़े लगभग 150 पत्रकारों ने हमेशा ही कंधे से कंधा मिलाकर हरेक पत्रकार का साथ दिया है यही वजह है डीएमए से जुड़े पत्रकार हिम्मत सम्मान व निडरतापूर्वक पत्रकारिता कर रहे है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में डीएमए के किसी भी पत्रकार को किसी ने नाजायज परेशान किया या दुर्व्यवहार किया तो ऐसे लोगो के खिलाफ बड़े स्तर पर मोर्चा लगाकर सबक सिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वह डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के साथ जुड़ कर पत्रकारों के हकों के लिए लड़ी जाने वाली हर तरह की लड़ाई में संस्था का साथ दें।
उन्होंने कहा कि जल्द ही डीएमए के बड़े स्तर का विस्तार किया जाएगा और कई पत्रकार डीएमए में शामिल हो जाएंगे।