जालंधर (पवन)– दकोहा में डेढ़ साल की बच्ची से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है।आरोपी बच्ची का फूफा है। बताया जाता है कि परिजन किसी काम से बाहर गए तो बच्ची को अपने फूफा के पास छोड़ दिया। कुछ देर बाद परिजन घर आए तो अंदर से बच्ची के चीखने की आवाजें आई। वे तेजी से अंदर गए तो वहां उनके होश उड़ गए। बच्ची का फूफा उससे गलत हरकत कर रहा था। कमरे में पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपित उनको धक्का देकर फरार हो गया। दकोहा चौकी की एसआई मंजीत कौर ने बताया कि बच्ची की हालत कुछ गंभीर है।