Jalandhar: Sacred Heart Hospital has OT assistant positive and 16 member quarantine and these areas are sealed Nijatam Nagar, Narayan Nagar, Lava mohalla, Mitha Bazar, Bhairon Bazar, Old Sabzi Mandi, New Anand Nagar Jalandhar
Punjab Media News: शहर में वीरवार को Sacred Heart Hospital में OT सहायक पॉजिटिव मिले तीन नए मामले कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में जुटे जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। इन तीनों व्यक्तियों की कोई केस हिस्ट्री नहीं मिली है। मकसूदां, भैरों बाजार और पटेल चौक पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्रों से मिले इन केसों में यह पता नहीं चल पाया है कि इन्हें कोरोना वायरस संक्रमण किसके संपर्क में आकर हुआ था। ऐसे में अब कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका बढ़ गई है।
1. सेक्रेड अस्पताल “Sacred Heart Hospital” के 16 स्टाफ सदस्य क्वारंटाइन
न्यू आनंद नगर (मकसूदां) में रहने वाला 53 साल का व्यक्ति सेक्रेड हार्ट अस्पताल में ओटी सहायक के पद पर पिछले करीब दो दशक से काम कर रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार उसे बुखार होने पर अस्पताल में दाखिल किया गया था। सोमवार को तबीयत खराब होने पर उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वीरवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सेक्रेड अस्पताल के स्टाफ के करीब 16 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के काम के बाद वह ऑस्ट्रेलिया से आए किसी व्यक्ति की पट्टियां करने जाता था। विभाग अब उस व्यक्ति की पहचान करने में जुट गया है।
2. सत्संग में गई थी भैरों बाजार की महिला
भैरों बाजार में जो महिला पॉजिटिव आई है, वह घर में अकेली रहती है। तीन माह पहले विदेश से मेहमान उसके घर आए थे। कुछ दिन पहले उसकी जालंधर में रहती बेटी और अमृतसर में रहती बेटी भी मिलकर गई हैं। महिला के अनुसार वह फगवाड़ा गेट में सत्संग में भाग लेने के लिए गई थी। सेहत खराब होने पर उसके भतीजे ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था। इससे पहले वह शेखां बाजार के खेड़ा क्लिनिक और सिक्का अस्पताल में भी इलाज करवाने पहुंची थी। सेहत विभाग की टीम ने डॉ. नगिंदर खेड़ा को क्वारंटाइन कर उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। वहीं उनकी बेटियों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है।
इधर, पुरानी सब्जी मंडी के पास रहने वाली महिला के परिवार का रेडीमेड कपड़ों का काम है। बीमार होने पर परिजनों ने दो दिन पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया और टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। वह इस वायरस की चपेट में कैसे आई। इसका भी पता नहीं चल पा रहा है।
3. कौन से इलाके हैं सील
- निजात्म नगर, Nijatam Nagar Jalandhar
- नारायण नगर, Narayan Nagar Jalandhar
- लावा मोहल्ला, Lava mohalla Jalandhar
- मिट्ठा बाजार, Mitha Baza Jalandhar
- भैरो बाजार, Bhairon Bazar Jalandhar
- पुरानी सब्जी मंडी, Old Sabzi Mandi Jalandhar
- न्यू आनंद नगर, New Anand Nagar Jalandhar
सीएमसी लुधियाना में दाखिल में निजात्म नगर की कोरोना पॉजिटिव महिला का बेटा भी पॉजिटिव आने के दूसरे दिन भी नारायण नगर सील रहा। वहीं लावा मोहल्ला, मिट्ठा बाजार, भैरो बाजार, पुरानी सब्जी और न्यू आनंद नगर को भी प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया है। सेहत विभाग की टीमों ने डॉ. हरीश भारद्वाज की अगुआई में घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया है।
4. आंकड़ों पर एक नज़र
- जिले में लिए गए सैंपल – 233
- निगेटिव – 172
- पॉजिटिव – 11
- मौत – 01
- रिपोर्ट आना बाकी – 39
- तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी – 17
- सिविल अस्पताल में दाखिल मरीज – 42
- इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा में सबसे ज्यादा; ट्रेनिंग के दौरान हुए 8 विमान हादसे
- शोभा यात्रा के रास्ते और समागम वाली जगा के नजदीक 4 और 5 फरवरी को मीट और शराब बेचने पर पाबंदी
- 2 सीटों पर चुनाव लड़ने से रोकने वाली याचिका खारिज:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कानून बनाना संसद का काम
- पंजाबी सिंगर श्री बराड़ को मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर
- युवा गिल ने किंग विराट का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड