चंडीगढ़(पवन कुमार): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी हक्की मांगों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों के साथ डटकर खड़ी है। उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं व नेताओं से आग्रह किया है कि वे जहां कहीं भी जैसे कैसे भी किसानों का सहयोग कर सकते हो वह सहयोग करें।
आज यहां से जारी बयान में जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर शांतमयी तरीके से दिल्ली जा रहे किसानों को रोककर हरियाणा की भाजपा सरकार लोगों के संविधानिक हकों पर रोक लगा रही है। जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कहते थे कि किसान कहीं भी जाकर फसल बेच सकते हैं पर भाजपा सरकार तो किसानों को अपने ही देश की राजधानी तक भी नहीं जाने दे रही है। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 2 महीने से संघर्ष कर रहे थे पर फिर भी शांति से दिल्ली जा रहे किसानों से अमानवीय व्यवहार करके भाजपा सरकार उनको भड़का रही है।