चंडीगढ़(पवन कुमार): काले खेती कानूनों के विरोध के लिए शांतमयी ढंग के साथ दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा के बॉर्डर पर पंजाब के किसानों पर अंधाधुंध पानी की बौछार करना और आँसू गैस के गोले छोडऩा खट्टर सरकार की वहशीयाना हरकत है। भाजपा सरकार की इस कार्यवाही की कड़ी आलोचना करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार ने किसानों का संवैधानिक हक छीनने की बड़ी गलती की है।
आज यहाँ जारी प्रैस बयान में किसानों की हिमायत करते हुए रंधावा ने कहा कि वह शांतमयी तरीके से अपने लोतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए दिल्ली में धरना देने जा रहे थे जो कि देश के हर नागरिक को संविधान में हक मिला है। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगते हरियाणा के बार्डरों को सील करके हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ बेगानेपन का एहसास करवाया।