चंडीगढ़(PMN) : पीजीआई में अब जानवरों पर बेसिक रिसर्च भी होगी। इसके लिए पीजीआई में देश की पहली डिजिटल सबट्रेक्शन एंजियोग्राफी रिसर्च फेसिलिटी से संपन्न एनिमल हाउस लैबोरेटरी सेटअप होगी। पीजीआई का रेडियो डायग्नोसिस एंड इमेजिंग डिपार्टमेंट डीएसए इंस्टॉल करेगा। इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य नई दवाओं की टेस्टिंग और हार्डवेयर पर काम करना होगा जो मनुष्य की बीमारियों के इलाज में लाभदायक होगा।
पीजीआई रेडियो डायग्नोसिस डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. डा. एमएस संधू ने यह जानकारी दी। प्रो. संधू ने बताया कि डीएसए मशीन मुख्य रूप से डिजिटल एक्स-रे एमिटिंग मशीन है। यह मनुष्य और जानवर की बॉडी का मूल्यांकन करने की सुविधा प्रदान करती है। इसमें किया यह जाता है कि आयोडिन बेस्ड कंट्रास्ट को चयनित वेजल में पतली ट्यूब के साथ इंजैक्ट किया जाता है। जिसके बाद उस चयनित ऑर्गन का वस्क्यूलर सिस्टम अच्छे से डिस्प्ले होने लगता है।