जालंधर (ब्यूरो): आदमपुर के पास गांव खुर्दपुर में जो अवैध कॉलोनी काटी गई थी उस मामले में अभी तक कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। वहीं अब पुडा ने पूरी गेंद राजस्व विभाग के खाते में डाल दी है। सूत्रों के मुताबिक ये कॉलोनी अवैध है और यहां छोटे-बड़े हर प्रकार के प्लाट काटे गए हैं। इन प्लाटों को बेचा भी जा रहा है। इस संबंध में जब पुडा के अफसर अमरजोत रंधावा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुडा की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई बस इंतजार है रेवेन्यु विभाग की तरफ से होने वाली कार्रवाई का। उन्होंने बताया कि हमारे विभाग की तरफ से केस तैयार होता है। बाकी दस्तावेज रेवेन्यु विभाग से भी आने होते हैं। उन्हीं का इंतजार हो रहा है। उनके आते ही एफआईआर तो 1 दिन का काम है। कोविड के कारण प्रक्रिया अधर में है। नायब तहसीलदार, नाजिर से सारे दस्तावेज आने हैं। उन्हीं के आधार पर एफआईआर होगी। हमारी तरफ से सारी तैयारी है। हमने बाकी काम यथास्थिति रोका गया है। एफआईआर के लिए हमें लिखित दस्तावेज रेवेन्यु विभाग से चाहिएं बस उन्हीं का इंतजार है।
अब पूरे मामले को समझिए। पुडा की तरफ से अपनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं लेकिन एफआईआर के लिए रेवेन्यु विभाग के दस्तावेज का इंतजार है। अब वो दस्तावेज 1 दिन में आएंगे, 1 हफ्ते में आएंगे, 1 माह में आएंगे, 1 साल में आएंगे…इसका कुछ पता नहीं। जो भी है आने वाले दिनों में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा लेकिन एक बात तो है कि फिलहाल एफआईआर न दर्ज की जाए इसके लिए मामले को लटकाया जा रहा है। क्योंकि अगर एक बार एफआईआर दर्ज हो गई तो पता चल जाएगा कि अवैध कॉलोनी को काटने वाला कॉलोनाइजर कौन है? बस उसी को छिपाने की कोशिश की जा रही है।