जालंधर (पवन कुमार)- जिले में टीकाकरण मुहिम को मज़बूत करने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने लोगों से सहयोग देने की अपील को पूर्ण स्वीकृति देते हुए आज डेरा राधा स्वामी, ज़ैल रोड समेत अलग -अलग स्थानों पर टीकाकरण कैंप लगाए गए, जिन का डिप्टी कमिश्नर ने दौरा किया। टीकाकरण कैंपों का जायज़ा लेते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कोविड टीकाकरण मुहिम का उद्देश्य जालंधर में इस मुहिम को जनतक मुहिम बनाने की ज़रूरत है, जोकि लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य योग्य लाभपातरियों को अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन लगाना है जिससे महामारी की इस चेन को तोड़ा जा सके।
उन्होंने बताया कि अब 45 से अधिक आयु वर्ग का कोई भी योग्य व्यक्ति कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकता है क्योंकि सरकार की तरफ से 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए सहि रोग होने की शर्त को हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन ने मोबायल टीकाकरण वैन के इलावा जिले भर में 237 कार्यकारी सैशन साईटों पर टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। इस के इलावा उद्योगों के योग्य लाभपातरियों को उनके द्वार पर ही टीकाकरण की सुविधा मुहैया करवाने के लिए मोबायल टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं, जोकि स्थानीय उद्योगों के सैंकड़ों श्रमिकों की तरफ से टीकाकरण करवाने मे बहुत सफल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से ‘वैक्सीन आपके द्वार ’ के अंतर्गत सभी मोलों, फ़ैक्टरियों और खाने वाले स्थानों के इलावा अन्य व्यापारिक संस्थाओं जहाँ रोज़मर्रा की 200 से अधिक की भीड लगती हो, में कोविड वैक्सीन का टीका लगाने की मुहिम भी शुरु की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने ज़िले के योग्य लाभपातरियों से अपील की कि कोविड वैक्सीन लगाने के लिए आगे आयें और अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को समझते हुए पास के स्वास्थ्य केंद्र से कोविड वैक्सीन का टीका ज़रूर लगवाए।