चंडीगढ़ | 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। सीबीएसई में कुछ बदलाव के साथ सिलेबस जारी कर दिया है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के सिलेबस को इस बार दो टर्म में नहीं बांटा है। सीबीएसई ने 2 टर्म में एग्जाम कराने का सिस्टम बंद करने का फैसला लिया है। गौर हो कि इससे पहले कोरोना काल में सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को सुविधा देते हुए 2 टर्म में एग्जाम कराने का फैसला किया था। लेकिन अब हालात सामान्य होने पर एक टर्म में ही एग्जाम करवाने का फैसला लिया है।
इसके अलावा संशोधित सिलेबस में प्रमुख विषयों के लिए और कटौती देखी गई है। बोर्ड ने इस वर्ष के लिए भी लैसन की संख्या सीमित रखने का निर्णय लिया है। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपराध संशोधित सिलेबस सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सी.बी.एस.ई. 10वीं-12वीं टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।