Bribery in curfew / lockdown: ASI threatens fruit merchant in the morning, bribes of 1 thousand in evening
Punjab Media News: होशियारपुर कर्फ्यू के बीच पुलिस अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पुरानी है, जब नाके पर तैनात एक एएसआई ने फ्रूट कारोबारी को धमकाया था। इसके कुछ घंटे बाद उसने व्यापारी से 1 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लिए भी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। साथ ही व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दे कार्रवाई की मांग की है।
फ्रूट व्यापारी भाग सिंह ने आरोप लगाया कि 18 अप्रैल की सुबह जब वह सब्जी मंडी होशियारपुर में पड़ते अपने गोदाम को जा रहा था तब उसकी गाड़ी को एएसआई गुलजार सिंह ने भंगी चो के पास रोक कलिया और जब मैने उन्हे कफर्यू पास दिखाया तो उक्त एएसआई मामला दर्ज कर गाड़ी बांड करने की धमकियां देने लगा और आखिर में मेरा मेबाइल नंबर नोट कर और विजटिंग कार्ड लेकर मुझे जाने दिया। भाग सिंह ने आगे बताया कि उसी दिन शाम को एएसआई गुलजार सिंह ने मुझे फोन किया और बताया कि मैं आपके गोदाम पर पहुंचा हुआ हु और आप अपने मैनेजर से मेरी सेवा पानी के लिए कहे।
Corona Cases: दुकानदार निकला कोरोना पॉजिटिव, एक गली में 35 लोग संक्रमित, पूरा इलाका सील
https://punjabmedianews.com/india/delhi/corona-cases-shopkeeper-positive/
भाग सिंह ने जो आडियो कलिप भास्कर के साथ सांझी की है उसमे वह व्यक्ति जिसे भाग सिंह एएसआई गुलजार सिंह बता रहा है बोल रहा है कि उसकी सेवा करो, जिस पर भागसिंह अपने मैनेजर को कहता है कि इन्हें केले दे दो तो इसके बाद जब पुलिस अफसर को पता चलता है कि उसे केले मिलने जा रहे है तो वह फिर भाग सिंह को कहता है कि मैं केले लेकर क्या करूंगा? मुझे 2 हजार रुपए चाहिए, क्योंकि नाके पर हम चार मुलाजिम तैनात रहते है तो आखिर में सौदा 1 हजार रुपए में तय होता है, जिसके बाद एएसआई गुलजार सिंह एक हजार रुपए लेकर वहां से चला जाता है।
पैसे लेने की घटना सीसीटीवी में कैद
एएसआई गुलजार सिंह शाम के समय जब गोदाम पर पैसे लेने पहुंचा था तब उसकी ड्यूटी खतम हो चुकी थी और वह पुलिस की वर्दी में नहीं था, इस दौरान जब वह गोदाम में पहुंचता है और मैनेजर से पैसे लेता है यह पूरी घटना गोदाम के अंदर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है और इस फुटेज की एक कापी भाग सिंह ने थाना सदर की पुलिस को देकर एएसआई गुलजार सिंह के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
आज सुबह व्यापारी को धमकाने पहुंचा एएसआई
एएसआई गुलजार सिंह को बीते कल जब पता चला कि व्यपारी भाग सिंह ने उसकी शिकायत पुलिस के पास की है तो वह आज सुबह भाग सिंह को धमकाने के लिए मंडी में उसके गोदाम पर पहुंच गया लेकिन जब भाग सिंह ने मीडिया को बुलाने की बात कही तो गुलजार सिंह वहा से मोटरसाइकल पर निकल गया।
मामले की जांच कर रहे हैं-पुलिस
थाना सदर की पुलिस ने इस मामले की जांच पुरहीरा चौंकी के इंचार्ज सुखदेव सिंह को सौंपी है और उनका कहिना है कि मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।
- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग द्वारा ‘साड़ी स्टाइलिंग’ पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन ।
- पंजाब में पेट्रोल व डीजल हुआ महंगा, जानिए रेट में कितनी हुई बढ़ोतरी
- कांग्रेस ने पटियाला की सांसद परनीत कौर को किया निलंबित
- पंजाब का ECHS घोटाला पहुंचा हाईकोर्ट:अमृतसर पुलिस ने डॉक्टरों को दी थी क्लीन चिट
- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा शिअद-बसपा गठबंधन, मायावती, सुखबीर और हरसिमरत की दिल्ली में हुई बैठक