अबोहर (PMN): अबोहर में रविवार को पुलिस के एक हवलदार को लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना उस वक्त की है, जब पीसीआर टीम दो गुटों में झगड़े की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी। मामला उस समय ज्यादा संगीन हो गया, जब लोगों ने हवलदार को कमरे के अंदर ले जाकर उससे बुरी तरह मारपीट की और फर्दी फाड़ दी। घायल पुलिस कर्मचारी अस्पताल में भर्ती है। इस घटना के संबंध में देर रात पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
घायल हवलदार की पहचान फ्रैंडस कॉलोनी निवासी बबलू पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बबलू ने बताया रविवार सुबह थाना सिटी-1 की पुलिस को इंदिरा नगरी की गली नंबर 2 में दो गुटों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। जब वह और साथी होमगार्ड देवीलाल घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने ही एक महिला को थप्पड़ मार दिया। देवीलाल ने रोका तो उस व्यक्ति ने देवीलाल को धक्का दे दिया।
इसी बीच बबलू को खींचकर लोग कमरे में ले गए। वहां उससे बुरी तरह से मारपीट की गई और वर्दी फाड़ डाली। बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव करते हुए देवीलाल ने हवलदार को अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी-1 की पुलिस ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर घायल हवलदार के बयान दर्ज किए। इस बारे में सहायक थानेदार आत्माराम ने बताया कि घायल बबलू के बयान के आधार पर पुलिस ने इंदिरा नगरी के निवासी हरीओम पुत्र पूरन शर्मा, पूरन चंद पुत्र रामेश्वरदास, कन्नू पुत्र पूरन चंद, ममता रानी पत्नी पूरन चंद, सुधीर पुत्र विष्णु शर्मा, बबीता पत्नी विष्णु शर्मा के खिलाफ धारा 353, 186, 342, 323, 148 के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।