4 साल में जालंधर सेंट्रल में विकास कार्य न करवाने वाले बेरी को चुनाव से पहले याद आया अपना हलका
जालंधर (पवन कुमार): जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने हमला बोला हुआ है दूसरी तरफ समाजसेवक एवं वालिया चैरिटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने बेरी पर सियासी शब्दबाण चला दिए हैं। वालिया ने प्रैस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बेरी यह न भूलें कि पब्लिक सबकुछ जानती है और 2022 में बेरी को सबक सिखाकर वोटर यह साबित भी कर देंगे कि जनता को बेवकूफ बनाने का क्या परिणाम होता है? वालिया ने बेरी से विकास कार्यों के सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप मुझे बताएंगे कि आपने 4 साल में ऐसे कौन-से विकास कार्य हंै जो बिना भ्रष्टाचार के करवाए हों। अगर करवाए होते तो आज जालंधर सेंट्रल की जनता इतनी परेशान नहीं होती। वालिया ने कहा कि कोई भी पार्टी खराब नहीं होती वो चाहे कांग्रेस हो, शिअद, भाजपा, आप या बसपा या कोई भी हो सिर्फ और सिर्फ पार्टी पर दाग लगवाते हैं ऐसे नेता जो जनता को बंटने वाला राशन तक अपने पास रख लेते हैं।
वालिया ने कहा कि विधायक राजिंदर बेरी को अपने बजाय जनता के बारे में सोचना चाहिए। अब बेरी फटाफट विकास कार्यों के लिए ग्रांटों के चेक बांट रहे हैं यह सिर्फ 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। वालिया ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि ईमानदार एवं साफ छवि वाले नेताओं को ही 2022 के चुनावों में टिकट दें ताकि जिस प्रकार जालंधर सेंट्रल के विधायक पर अंगुली उठ रही है उससे पार्टी को नुकसान ही है। वालिया ने कहा कि उनकी बेरी से अपील है कि अभी भी समय है जनता की सेवा में ईमानदारी से जुट जाएं नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब जनता कहेगी अच्छा जी बॉय बॉय।
अपनी पार्टी मंगदा इंसाफ साडा पंजाब के बारे में वालिया ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जल्दी नहीं है कि उन्होंने 117 सीटों पर ही चुनाव लडऩा है। अगर उन्हें सिर्फ 10 सीटों पर ही ईमानदार उम्मीदवार मिल गए तो वह 10 पर ही पार्टी उम्मीदवार उतार देंगे क्योंकि ईमानदारी पहले बाकी सबकुछ बाद में। वालिया ने कहा कि अगर उन्हें कोई ईमानदार पार्टी गठबंधन के लिए कहती है तो वे उस पर अवश्य विचार विमर्श करेंगे।