गुरदासपुर | पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर के लिए जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शहर के स्कूलों में पढ़ाते समय शिक्षक अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखेंगे। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह ने जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि पढ़ाते समय शिक्षक अपने फोन स्कूल हेड को भी जमा करा सकते हैं।
वहीं, जिला प्रशासन के इस फैसले का शिक्षक विरोध भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरह जिला प्रशासन क्लास में मोबाइल स्विच ऑफ रखने के लिए कह रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को स्कूल में फोन लेकर जाने के लिए रोका नहीं है। शिक्षकों को निर्देश है कि बच्चों की क्लास के दौरान अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखेंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।