बटाला । पंजाब के गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूड़ियां में खौफनाक मामला सामने आया है। यहां के गांव छिछरेवाल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवा दंपती का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मृतक की पहचान राजू मसीह उम्र 32 साल और शबनम उम्र 32 साल के रूप में हुई है। दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में मिले हैं। महिला का शव कमरे में लगे पंखे से लटका था, जबकि उसके पति का शव पास के एक कमरे में मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की गहराई जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजू मसीह उम्र 32 साल और उसकी पत्नी शबनम उम्र 32 साल दोनो घर में अकेले ही रहते थे। शबनम के साथ राजू मसीह की दूसरी शादी थी। उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। राजू और शबनम आपस में अक्सर झगड़ते रहते था। मंगलवार को शबनम की लाश पंखे से लटकती मिली, जबकि राजू की लाश साथ ही एक कमरे में मिली है। थाना फतेहगढ़ चूड़ियां पूलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है।