गुरदासपुर: ज़िला गुरदासपुर में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ावा हो रहा है। शनिवार को गुरदासपुर में 5 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है।
शुक्रवार को गुरदासपुर में 8 पॉजीटिव केस सामने आए थे। अब तक सामने आए मरीज़ों में ज़्यादातर मरीज़ श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं और किसी भी मरीज़ को अभी तक इस वायरस के साथ कोई भी शारीरिक समस्या सामने नहीं आई है।