जालंधर(PMN): पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है। सरकार द्वारा जारी आदेशों अनुसार शनिवार और रविवार को दुकानें नहीं खोली जाएंगी। इसके अलावा इन दिनों में राज्य में ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगा दी गई है। आदेशों अनुसार सिर्फ ई-पास वालों को ही कहीं पर आने जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी आदेशों में साफ किया गया है कि औद्योगिक इकाइयां हफ्ते के 7 दिन खुली रहेंगी, जबकि बाजार और अन्य दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली से आने वालों को सर्टीफिकेट देना जरुरी होगा क्योंकि दिल्ली से हर रोज 500 से 800 वाहन पंजाब में आ रहे हैं।