नाभा(PMN): स्थित पटियाला की नई जिला जेल में बंद गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देओल ने सोमवार को आत्महत्या की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि वह जेल में मिले स्मार्टफोन के मामले में पत्नी को नामजद किए जाने से नाराज है। थाना सदर पुलिस ने गैंगस्टर नीटा देओल के खिलाफ सुसाइड करने की कोशिश संबंधी मामला दर्ज किया है।
गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देओल नाभा जेल ब्रेक मामले में थाना कोतवाली में दर्ज एफआईआर नंबर 142 साल 2016 के अलावा लगभग 14 अंडर ट्रायल मुकद्दमों में नई जिला जेल में सेल ब्लॉक नंबर 1 की चक्की नंबर 3 में बंद है। सोमवार को नीटा ने अपनी चक्की में आत्महत्या की कोशिश की है। मिली जानकारी के अनुसार नीटा ने छत के पंखे के साथ कपड़े का फंदा बनाकर गले में डाला ही था कि तभी जेल सुरक्षाकर्मी सुखचैन सिंह की नजर पड़ गई। उसने शोर मचाया तो सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट संदीप सिंह दूसरे सुरक्षाकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से अलग किया।
जेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर थाना सदर पुलिस ने गैंगस्टर नीटा देओल के खिलाफ सुसाइड करने की कोशिश संबंधी मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2 दिन पहले जेल में उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है। इस मामले में उसकी पत्नी को नामजद किया गया है। इसी बात से दुखी होकर उसने आत्महत्या की कोशिश जैसा कदम उठाया है।