पंजाब वन न्यूज़ : जालंधर की मकसूदां मंडी में पार्किंग के लिए लिया जा रहा है दोगुना किराया, जब से मंडी में नया ठेकेदार आया है तब से उसने किराया बढ़ा दिया गया। जहा पर टैम्पू वाहन के किराये की कीमत 50 रुपये है 24 घंटे के लिये , वही पर नया ठेकेदार लोगो से 100 रुपये की मांग कर रहा है और वो भी सिर्फ 12 घंटो के लिए।
रेहड़ी वालो कहने पर गौरव शर्मा नोनी (NSUI प्रधान ) ने जो मंडी में पर्ची काट रहे है उनको समझाया की लोगो के साथ इस तरह की धक्केशाही मत करो , और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर आपने कल [9 अप्रैल 2021 ] तक रेट सही नहीं किया तो मंडी गेट के बहार प्रदर्शन किया जायेगा।
मौके पर वहा गौरव शर्मा नोनी (NSUI प्रधान ), पारस अरोरा, रिशभ सहोता, चट्टू प्रधान, लकी पेंटर, सनी विज, मनदीप सैनी और लकी सहगल [मीडिया रिपोर्टर ] मौजूद रहे |