Ruckus in funeral of Corona suspect in Ferozepur
Punjab Media News: कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। वहीं, पंजाब में मंगलवार को कर्फ्यू का नौवां दिन है। प्रदेश में संक्रमित 41 लोगों में से 3 की मौत हो चुकी है। इसी बीच फिरोजपुर में एक युवक को संदिग्ध मानते हुए उसके अंतिम संस्कार में लोगों ने अड़ंगा अड़ाया। तनाव के बीच सोमवार देर रात करीब 11 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा ज्यादातर शहरों में लोग घरों में ही बंद हैं। दो दिन के लिए बैंक खुले तो एक घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग खुली होने के चलते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जगह-जगह भीड़ देखी गई।
फरीदकोट में भर्ती था 30 साल का व्यक्ति
फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती फिरोजपुर के 30 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। शाम को उसका शव आया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रात में ही अंतिम संस्कार करने की बात कही। उसके परिजन के अलावा स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम को लोगों ने घेर लिया। इतना ही नहीं, शव को तीन अलग-अलग जगह स्थित श्मशानों में ले जाया गया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रात करीब 11 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जरूरी चीजें पहुंचने के बावजूद लापरवाही करते दिखे लोग
राज्य के दूसरे शहरों की तरह जालंधर में भी जरूरतमंदों तक जरूरी चीजें पहुंचाए जाने का क्रम जारी है। लोगों को जरूरी सेवाएं मिलती रहें, इसके लिए सरकार ने कुछ नरमी बरती तो लोग इसका गलत फायदा उठाकर सड़कों पर आने शुरू हो गए। दूसरी ओर निजात्म नगर में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरा इलाका सील कर दिया है। जालंधर में तेल कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडरों को सैनिटाइज करके सप्लाई देने के आदेशों के चलते वेटिंग लिस्ट बढ़ रही है।