फाजिल्का | पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गांव मन्नेवाला के पास एक मिनी बस पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जलालाबाद में मन्नेवाला गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि बस में 30 लोगों के बैठने की जगह थी लेकिन बस में 80 से अधिक यात्री बैठे हुए हैं। इनमें करीब 75 विद्यार्थी थे। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए हैं।