- नाभा में 8 मई को हुआ था विवाद, घायल फल विक्रेता पिंकू को नाभा से पटियाला रेफर किया गया था
- 4 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, बयान लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस ; सीसीटीवी भी आया सामने
पंजाब मीडिया न्यूज़
May 13, 2020, 02:54 PM IST
नाभा. नाभा में कर्फ्यू के बीच एक प्रवासी मजदूर और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। विवाद 8 मई का है। दरअसल, कूड़े के एक छोटे से ढेर को आग लगाए जाने पर पड़ोसियों में कहासुनी हो गई। बात मारपीट तक आ पहुंची। पिता-पुत्र ने फल बेचने वाले को पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी बीच-बचाव में आई तो उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया। 4 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
पीड़ित पिंकू और उसकी पत्नी ने बताया कि वो पिछले 35 साल से नाभा में रह रहे हैं। पिंकू यहीं घर के ही एक कमरे में फल बेचता है। 8 मई को उसके घर पास कूड़े के एक छोटे से ढेर को आग लगाने पर पड़ोसियों से विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी पिता-पुत्र ने उसके घर में घुसकर उसे खींचकर बाहर निकाला। इन दोनों ने पिंकू, उसकी पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट की। ज्यादा चोट लग जाने की वजह से पिंकू को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां से पटियाला रेफर कर दिया गया।
मंगलवार शाम को पिंकू को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
थाना कोतवाली से जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि झगड़े में घायल फल विक्रेता पिंकू को नाभा से राजिंदरा अस्पताल पटियाला भेजा गया था। वहां से उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार है। आगे की कार्रवाई उसी के हिसाब से की जाएगी। साथ ही पुलिस अफसर ने कहा कि पुलिस को अभी कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है। अगर ऐसा कुछ तो जल्द ही हासिल करके उसे भी जांच में शामिल किया जाएगा।