जालंधर(PMN): Fake Tiktok Pro app: पंजाब पुलिस ने लोगों को ‘टिक टॉक प्रो’ (Tiktok Pro) एप को डाउनलोड न करने की सलाह दी है। पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि हाल ही में भारत में बैन किए जा चुके चाइनीज एप ‘टिक टॉक’ का नया वर्जन बताकर प्रचारित किया जा रहा यह एप आपके बैंक बैलेंस में सेंध लगा सकता है या फिर किसी दूसरी तरह से वित्तीय नुकसान पहुंचा सकता है।
भारत ने कुछ दिन पहले ‘टिक टॉक’ समेत 59 चाइनीज एप पर बैन लगा दिया था। अब साइबर ठग लोगों को ऑनलाइन संदेश भेजकर कह रहे हैं कि ‘टिक टॉक प्रो’ नाम से यह दोबारा उपलब्ध हो चुका है। इस मैसेज के साथ यूआरएल भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग ऐसी किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें, जो ‘टिक टॉक’ या किसी अन्य प्रतिबंधित एप की नकल होने का दावा करे।
साइबर क्राइम सेल के प्रवक्ता का कहना है कि ‘टिक टॉक प्रो’ एप का गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध न होना इस बात का सबूत है कि यह फ्रॉड है। इसके साथ दिया जा रहा यूआरएल और वेबसाइट एड्रेस भी फर्जी है। लोगों को इस तरह के किसी भी संदिग्ध लिंक से सावधान रहना होगा। ऐसा करने से यह आपके बैंक आदि से जुड़ी सूचनाएं चुरा सकता है।