जालंधर(PMN) : विदेशों में बेनामी सम्पति और बैंक खातों में लेन-देन के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह आज एफोरस्र्मेंट डायरेक्टोरेट के अधिकारियों के सामने पेश हुए। ईडी अधिकारियों ने लगभग पांच घंटे तक उनसे पूछताछ की। ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद रणइंदर ने कहा कि उनके पास छिपाने को कुछ नहीं है। वह हर वक्त पूछताछ के लिए उपलब्ध हैं। राजनीतिक बदले की भावना से पूछताछ के सवाल पर कहा कि उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले रणइंदर दो बार विभिन्न कारणों के चलते ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। रणइंदर सिंह के साथ उनके एडवोकेट व पनसप के चेयरमैन तेजेंद्र बिट्टू भी ईडी कार्यालय पहुंचे थे। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा रणइन्दर से पांच घंटे तक पूछताछ की गई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे होने के नाते जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से भी ईडी ऑफिस के आसपास सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय के मुलाजिम बार-बार खिड़कियों से नीचे सुरक्षा व्यवस्था और मीडिया कर्मियों की मौजूदगी की जानकारी लेकर अधिकारियों को लगातार सूचित कर रहे थे। रणइंदर सिंह के ईडी कार्यालय पहुंचने के मौके पर डीसीपी गुरमीत सिंह, एसीपी मॉडल टाउन एचएस गिल व एसीपी हरसिमरत सिंह भी मौजूद थे।