जालंधर: देशहित मे पंजाब की जवानी बचाने के लिए विदेशी फ़ंडिंग,ट्रेवल हिस्ट्री व विदेशी संबदो की जांच अवशय करने की अपील – कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस के एस.टी.एफ विभाग द्वारा करोड़ों की हेरोईन,चिट्टे,नशीले पदार्थों,आलीशान गाड़ियों,हथियारों व अन्य आपत्तिजनक गैर क़ानूनी वस्तुओं के साथ पकड़े गये प्रसिद प्रमुख नशा तस्कर गुरदीप सिंह रानो की नशे को लेकर पंजाब की सरकार पर गीत के जरिए कटाक्ष करने वाले मशहूर सिंगर रंजीत बाबा जो अपने गीतों मे अलग-अलग धर्मों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले शब्द व विडियो प्रसारित करने के चलते अक्सर विवादों मे रहते उनकी सोशल मिडिया पर प्रमुख नशा तस्कर रानो के साथ फोटो वायरल होने के खिलाफ आज युवा नेता अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने राष्ट्रहित व पंजाबहित मे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन चलने वाली विशेष वित्तीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement) के जालंधर कार्यालय मे ज्वाइट डरेक्टर के नाम रणजीत बावा के नशा तस्कर गुरदीप रानो के साथ संबंदो की गहराई से हर दृष्टि पर जांच करने की शिकायत फोटो सहित लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
इस बारे जानकारी देते युवा नेता अशोक सरीन ने बताया की रणजीत बावा जैसा निकम्मा गायक जो केवल मशहूर होने के लिए पंजाब के करोड़ों लोगों एवं नौजवानों की भावनाओं का लाभ लेने के मक़सद से दिखावे के लिए नशा तस्करी को लेकर सरकारों पर गाने गा रहा क्युकी नशा तस्करो के साथ तो बावा के अपने गहरे संबद होने की बात सामने आ रही है।सरीन ने बताया हमे जानकारी मिली है की प्रमुख नशा तस्कर गुरदीप सिंह रानू सिंगर रंजीत बाबा की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए पैसा भी खर्च करता आ रहा है,
इतना ही नही बावा के मित्र प्रमुख तस्कर गुरदीप रानो के संबंध बड़े दिग्गज नेताओं के साथ सामने आए जिनमे मुख्यमंत्री पंजाब अमरिंदर सिंह के ओएसडी अंकित बंसल व अन्य पंजाब के बड़े नेताओ के साथ उनकी फोटो भी वायरल हो रही है।दूसरी बड़ी बात सामने निकल कर आ रही है की मुख्यमंत्री के ओएसडी अंकित बंसल जिनके नशा तस्कर गुरदीप रानो के साथ गहरे संबंध नजदीकी हैं और पिता एक बड़ी अदालत के बड़े जज हैं।
सरीन ने कहा भविष्य मे पंजाब के नौजवानों को नशो से बचाने वाला यह नशा तस्करी एक बहुत बड़ा हाई -प्रोफ़ाइल मामला है जिसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर देश के हर कोने से जुड़े है,जिसमे बड़े-बड़े लोग लिप्त है और पंजाबी गायक रणजीत बावा केवल अकेले गायक है जिनकी नशा तस्कर रानो के साथ फोटो वायरल हो रही है।
इसलिय इस संगीन मामले मे रणजीत बावा पर पैसे खर्च करने वाली चर्चा की जांच,ड्रग तस्करों के साथ संबंधों की जांच की जाए मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच होनी चाहिए।इतना नही विदेशो मे निरंतर जाने वाले गायक बावा की विदेशो की ट्रैवल हिस्ट्री,विदेशी सम्बंदो व विदेशी से आने वाले धन की भी जांच देशहित मे होनी चाहिए क्योंकि विदेशो मे बैठ कर देशद्रोही खालिस्तान समर्थक लोग भारत विरोधी गतिविधियों करवाने के लिए हर स्तर पर प्रयास के रहे है।इस अवसर पर सरीन के साथ प्रभजोत सिंह,रोहित सहोता,सरबजीत सिंह गिल,सन्नी शर्मा,पीयूष मनचंदा(एडवोकेट),सन्नी बांसल आदि मौजूद थे।
कैप्शन-इ.ड़ी मे प्रमुख नशा तस्कर गुरप्रीत रानो के पंजाबी गायक रंजित बावा के साथ संबदो की जांच करवाने वाली शिकायत की जानकारी देते अशोक सरीन हिक्की,प्रभजोत सिंह,रोहित सहोता,सरबजीत सिंह गिल,पीयूष मनचंदा(एडवोकेट),सन्नी शर्मा व अन्य