जालंधर (ब्यूरो)-दिल्ली में जहां सप्ताह का लाकडाऊन लग गया है वहीं पंजाब में नाइट कर्फ्यू पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम अमरिंदर सिंह ने स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कर्फ्यू की टाइमिंग को बढ़ाने का फैसला लिया। अब राज्य में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
इसके साथ ही 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर्स और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बंद रखने का फैसला लिया गया है। शादी और अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।
पंजाब में दुकानदारों का बुरा हाल है। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर के दुकानदारों का कहना है कि उन्हें लगता है कि अब उनकी दुकान का घाटा बढ़ता ही चला जाएगा। ग्राहक अब दुकान पर आने से घबराने लगा है क्योंकि ग्राहक को हमेशा नाइट कर्फ्यू का डर सताता है। दुकानदार को चालान का डर लगने लगा है। पहले ही कोरोना और लाकडाऊन ने बेड़ा गर्क कर दिया है ऊपर से सरकार के नए आदेश।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में एक सप्ताह का लाकडाउन घोषित कर दिया गया है। इसकी समयसीमा बढ़ाने व अन्य जगह लाकडाउन लगाए जाने की आशंका के डर से दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में नौकरी करने आए लोगों ने घर वापसी शुरू कर दी है। कौशांबी बस अड्डा पर जाने वाला हर प्रवासी सामान समेटे बस की सीट की तलाश में दिखा। सीट नहीं मिली तो छतों पर बैठकर लोगों ने सफर किया।