पंजाब मीडिया न्यूज़(PMN): (BJP)आज जालंधर भाजपा लीगल सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री शीतला मंदिर भाजपा जिला ऑफिस जालंधर में हुई जिसमें भाजपा लीगल सेल के जिला प्रधान एडवोकेट लखन गांधी ने अपनी टीम की घोषणा की, इस मीटिंग में विशेष रूप में मौजूद सुशील शर्मा जिलाध्यक्ष |
(BJP)राजीव ढींगरा जनरल सेकेटरी भाजपा,अमित संध्या अधिवक्ता उपाध्यक्ष भाजपा,अर्जुन खुराना एडवोकेट जिला परवक्ता,आरके भल्ला एडवोकेट परभारी लीगल सेल ने उनकी टीम को सम्मानित किया