जालंधर (पवन कुमार)-कोविड -19 के कारण हाड़ी सीजन 2021 -22 दौरान गेहूँ की सभ्यक खरीद प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन पूरी तरह जुट् गया है, जिससे ज़िले की मंडियों में अपनी फ़सल ले कर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े। ज़िले की सभी मंडियों में प्रशासन की तरफ से किसानों की फ़सल को रखने के लिए जहाँ 30-30 फुट के बाक्स (खाने) बनाए जा रहे है, वहीं रौशनी, पानी और सफ़ाई का काम भी बडे स्तर पर जारी है। मंडियों में घास मारने वाली स्प्रे करवाई गई है, जिसके साथ घास सूखने उपरांत मज़दूरों को लगा कर मंडियों में सफ़ाई करवा दी जायेगी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंडियों को सैनेटाईज़ करने का भी प्रबंध किया गया है। कोविड -19 महामारी के कारण इस बार भी कूपन प्रणाली के द्वारा गेहूँ की ख़रीद की जाएगी, जिसको ध्यान में रखते मंडियों में किसानों के हाथों को सैनेटाईज़ करने के प्रबंध भी किये जा रहे है। मार्केट समिति जालंधर के चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 10 अप्रैल से गेहूँ की खरीद शुरू करने के आदेशों के कारण मंडियों में गेहूँ फेंकने के लिए खाने बनवाने के इलावा सफ़ाई, रौशनी और पानी सहित अन्य प्रबंध करवा दिए गए है।
इसके इलावा गेहूँ के सभ्यक खरीद प्रबंधों के कारण पंजाब स्टेट वेयर हाऊस निगम, चण्डीगढ़ की तरफ से ज़िला दफ़्तर पी.एस.डब्लयू.सी. जालंधर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो कि 10 अप्रैल से काम करना शुरू कर देगा और गेहूँ के सीजन समाप्त होने तक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करेगा।
इस कंट्रोल रूम में अलग -अलग अधिकारी /कर्मचारी डियूटीयां निभाएंगे। सभी मंडी अधिकारियों की तरफ से मंडी में गेहूँ की आमद /खरीद /उठवाई और भंडारिन सम्बन्धित कंट्रोल रूम में डियूटी पर तैनात अधिकारी /कर्मचारी को दफ़्तर के टैलिफ़ोन नं. 0181 -2273178 और 0181 -4669500 या अधिकारी /कर्मचारी के मोबायल नं. पर रोज़ाना की 4 बजे तक विवरण भेजने के बाद लिखित रिपोर्ट दी जायेगी ,जिससे अगले दिन सुबह ज़िला दफ़्तर में जानकारी दी जा सके। कंट्रोल रूम में मंगत राम अकाऊंटस क्लर्क (मोबायल नं. 99880 -86716), हरदीप सिंह सब इंस्पेक्टर (मोबायल नं. 97810 -37835 और 98762 -65803), पूजा चौधरी एस.ए. (98032 -26197, 94172 -52645) की डियूटी लगाई गई है।
इसके इलावा पंकज कुमार, जी.ए. ज़िला दफ़्तर, जालंधर को खरीद सम्बन्धित ओवर आल इंचार्ज लगाया गया है, जो मंडियों से गेहूँ की खरीद /उठवाई /भंडारिन सम्बन्धित प्राप्त रोज़ाना की आंकड़े एकत्रित किये जाना और कंट्रोल रूम में डाटा प्रविष्टि आपरेटरों के माध्यम के साथ ई -मेल /वैब् पोर्टल के द्वारा मुख्य दफ़्तर /खरीद ब्रांच /डी.एफ.एस.सी., जालंधर और एस.बी.एस नगर को शाम 5 बजे तक भेजे जाना यकीनी बनाएंगे।