जालंधर (पवन कुमार)-ज़िले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को और मज़बूत करते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने आज मकसूदां सब्ज़ी मंडी और फोकल प्वाईंट में दो कोविड वैक्सीनेशन कैंपों का उद्घाटन किया। कैंपों की शुरुआत करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान को जालंधर में जनतक अभियान बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होनें कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बड़ी संख्या में इस आयु के लोगों को जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लगाना है। उन्होनें कहा कि सब्ज़ी मंडी मकसूदां में लगाए गए कैंप में आने वाले लोगों को मौके पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण की सुविधा दी जायेगी ,जबकि विक्टर फोरगिंग उद्योग में लगाया दूसरा कैंप औद्योगिक श्रमिकों को बड़े स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन में शामिल करने के लिए है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आने वाले दिनों में इसी तरह के और कैंप योग्य लाभपातरियों को कोविड वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध करवाएगें । उन्होनें स्वास्थ्य आधिकारियों को कहा कि उद्योगों के लिए इसी प्रकार के और नये कैंप लगाए जाएँ।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने स्थानिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की, जिसमें 50 प्रमुख उद्योगपतियों की तरफ से पहुँच की गई। श्री थोरी ने उद्योगपतियों को जालंधर में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए योग्य श्रमिकों को इन कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होनें बताया कि 1 अप्रैल से 45 से अधिक आयु का कोई भी योग्य व्यक्ति कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकता है, क्योंकि सरकार ने 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए सह बीमारी होने की शर्त को हटा दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने जनरल मैनेजर उद्योग दीप सिंह गिल को कहा कि उद्योगों में काम करते योग्य श्रमिकों की सूची तैयार की जाये जिससे उनको कोविड वैक्सीन लगाने के लिए और सभ्यक प्रबंध किये जा सकें। उन्होनें कहा कि उद्योगों में अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन लगवाना अभियान में वायरस को फैलने से रोकने में बहुत मददगार साबित होगा।