जालंधर (पवन कुमार)-मैहतपुर में पहले प्लेसमेंट कैंप की शुरूआत के साथ ही ज़िले में ‘घर घर रोजगार योजना के अंतर्गत मंगलवार को मेगा रोज़गार मेले के 7वें दौर का आग़ाज़ हो गया। पहला प्लेसमेंट कैंप ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर मैहतपुर में लगाया गया, जिसमें 355 युवाओं की तरफ से सम्मिलन किया गया, जबकि अलग -अलग 10 कंपनियों ने रोज़गार के मौके देने के लिए प्लेसमेंट कैंप में पहुँच की। डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि आज के प्लेसमेंट कैंप दौरान युवाओं को बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर की पेशकश की गई, जिसमें से कंपनियाँ की तरफ से 304 युवाओं की चयन की गई। उन्होनें बताया कि इन कंपनियों में ए -वन इंटरनैशनल, एल.आई.सी., सी.एस.सी., एस.बी.आई., पुखराज हैल्थ केयर, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, नरायनी हर्बल, हर्बल लाईफ़ न्यूटरीशन और एजाईल कंपनी शामिल हैं। थोरी ने बताया कि मेगा रोज़गार मेले के 7वें दौर के अंतर्गत प्लेसमेंट कैंपों दौरान ज़िले में 12 कैंप लगाए जाएंगे। उन्होनें बताया कि ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर शाहकोट में 8 अप्रैल, लोहियाँ ख़ास में 09 अप्रैल, नूरमहल में 12 अप्रैल, भोगपुर 16 अप्रैल और आदमपुर में 19 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। उन्होनें बताया कि ऐसे ही कैंप ज़िला रोज़गार और कारोबार दफ़्तर में 20 अप्रैल, गुरू नानक नैशनल कालेज वुमैन नकोदर में 23 अप्रैल, जनता कालेज करतारपुर में 26 अप्रैल, सरकारी पालिटेक्निक कालेज फार वूमैन जालंधर में 27 अप्रैल, ब्लाक ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर फिल्लौर में 28 अप्रैल और सी.टी. इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टैकनालाजी, शाहपोर में 30 अप्रैल 2021 को प्लेसमैंट कैंप लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन रोज़गार मेलों दौरान अलग -अलग कंपनियों की तरफ से ज़िले भर के युवाओं को ‘घर -घर रोज़गार ’ मिशन के अंतर्गत अलग -अलग रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होनें बताया कि युवाओं का रोज़गार के लिए चयन सिर्फ़ मैरिट के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ किया जायेगा। थोरी ने कहा कि यह रोज़गार मेले मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से राज्य के हर एक बेरोजगार युवा को रोज़गार देने के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होनें कहा कि युवाओं को इन रोज़गार मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, जो कि उनके लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होनें कहा कि यह रोज़गार मेले लगाने का मुख्य उदेश्य युवाओं को रोज़गार दे कर उनकी राज्य की सामाजिक और आर्थिक विकास में भागीदारी को यकीनी बनाना है। डिप्टी कमिश्नर ने ज़िलो के युवाओं को न्योता दिया कि स्वंय को वैबसाईट www.pgrkam.com पर रजिस्टर्ड करने के इलावा ज़िला रोज़गार और कारोबार दफ़्तर के टैलिफ़ोन नंबर 0181 -2225791 पर भी संपर्क कर सकते है।