जालंधर (पवन कुमार)- पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई ‘घर -घर रोज़गार ’ योजना अधीन 7वें मेगा रोज़गार मेले के अंतर्गत ज़िला प्रशासन की तरफ से ब्लाक विकास और पंचायत अधिकारी आदमपुर के दफ़्तर में प्लेसमैंट कैंप लगाया गया, जिस दौरान 307 बेरोजगार युवाओं का रोज़गार के लिए चयन किया गया। इस सम्बन्धित विस्तार के साथ जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि 7वें मेगा रोज़गार मेले के अंतर्गत ज़िले भर में प्लेसमैंट कैंप लगाने की लड़ी चल रही है। उन्होनें बताया कि योग्य लाभपातरियों को रोज़गार के अलग -अलग अवसर प्रदान करने के लिए ज़िले में महीना भर यह कैंप जारी रहेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि इस रोज़गार मेले में कुल 13 नामी कंपनियाँ की तरफ से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए पहुँच की गई। उन्होनें बताया कि इस कैंप में 352 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से रोज़गार के लिए 307 युवाओं का चयन हुआ है । उन्होनें बताया कि कैंप में पहुँच करने वाली कंपनियों में ए -वन इंटरनैशनल, एल.आई.सी., सी.एस.सी., पुखराज हैल्थ केयर, एस.बी.आई., आई.सी.आई.सी. बैंक, नरायनी हर्बल, हर्बल लाईफ़ न्यूटरीशन, अजायल कंपनी और फ्यूचर जनरली शामिल थे।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि 7वें मेगा रोज़गार मेले अधीन 12 प्लेसमेंट कैंप ज़िले में लगाए जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि इस लड़ी के अंतर्गत ज़िला रोज़गार और कारोबार दफ़्तर में 20 अप्रैल को, गुरू नानक नैशनल कालेज फार वुमैन नकोदर में 23 अप्रैल, जनता कालेज करतारपुर में 26 अप्रैल, सरकारी पालिटेक्निक कालेज फार वुमैन जालंधर में 27 अप्रैल, ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर फिल्लौर में 28 अप्रैल और सी.टी.इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग और प्रौद्यौगिकी शाहपुर में 30 अप्रैल को प्लेसमैंट कैंप लगाए जाएंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह रोज़गार मेले ज़िले भर के युवाओं को ‘घर -घर रोज़गार ’ योजना के अंतर्गत रोज़गार के अनेक अवसर प्रदान करवाएंगे, क्योंकि इन मेलों में नामी कंपनियाँ की तरफ से पहुँच की जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह रोज़गार मेले युवाओं की किस्मत बदलने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होनें बताया कि इन रोज़गार मेलों दौरान रोज़गार प्राप्त करने वाले युवाओं राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बन सकेंगे। उन्होनें कहा कि यह कदम युवाओं की अथाह शक्ति को सही दिशा में लगाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
थोरी ने युवाओं को न्योता दिया कि इन रोज़गार मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए स्वंय को वैबसाईट www.pgrkam.com पर रजिस्टर्ड करवाया जाये। उन्होनें बताया कि इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए मोबायल नंबर 9056920100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।