जालंधर (पवन कुमार)- डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी की तरफ से जालंधर ज़िला प्रशासन की एन.आई.सी. जालंधर की तरफ से विकसित की गई मोबायल एप ‘जालंधर एप ’ की शुरुआत की। उन्होनें कहा कि चाहे ज़िला प्रशासन के साथ सबंधित सारी जानकारी वैबसाईट “https://jalandhar.nic.in पर उपलब्ध है ,परन्तु यह मोबाईल एप ज़िला जालंधर के साथ सबंधित जानकारी नागरिकों को मोबाईल के द्वारा पहुँचाने के उदेश्य के अंतर्गत विकसित की गई है। उन्होनें बताया कि ज़िला निवासी अब जालंधर के बारे में पूरी जानकारी, महत्वपूर्ण स्थानों और महत्वपूर्ण फ़ोन नंबर और सरकार की सेवाओं के लिंक की खोज कर सकते है।
उन्होनें बताया कि भविष्य में इसमें और महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार किया जायेगा। उन्होनें ज़िला निवासियों से अपील की कि गूग्गल प्ले स्टोर से मोबाईल एप डाउनलोड करके बैनर पर दिए गए क्यू आर. कोड के द्वारा मोबायल एप सम्बन्धित अपने सुझाव दे। इस अवसर पर डी.आई.ओ. एनआईसी स.अमोलक सिंह कलसी ने बताया कि भारत सरकार के सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग की तरफ से एन.आई.सी. के अहम प्रोग्रामों के अंतर्गत ज़िला प्रशासन जालंधर के योग्य नेतृत्व नीचे ‘डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस मोबाईल एप चैलेंज ’ के अंतर्गत विकसित किया गया है। उन्होनें बताया कि आने वाले दिनों दौरान आम लोगों की तरफ से अधिक से अधिक प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए इसमें और विशेषताएं को शामिल किया जायेगा। उन्होनें कहा कि फिलहाल मोबाईल एप को एन्रायड फ़ोन /डीवाईसस के अंतर्गत विकसित किया गया है और आने वाले दिनों में आईओएस डीवायसस के साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जालंधर जसबीर सिंह, रणजीत सिंह एडीआईओ और सोमा शेखर गंगोउपाध्या, ज़िला डेवलपमेंट फैलो और अन्य भी उपस्थित थे।