जालंधर (पवन)-डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने ज़िले में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने को विश्वसनीय बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जिससे ज़िला निवासियों को इन विकास कार्यों का अधिक से अधिक लाभ पहुँचाया जा सके। अलग -अलग विभागों के साथ अपने कार्यालय में मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों को समय पर करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने आधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों को पूर्ण करने से सम्बन्धित की गई वचनबद्धताओं को समय पर पूरा करने को यकीनी बनाकर ज़िले की विकास के पक्ष से आगे रखा जाये जिससे ज़िला निवासियों को अति आधुनिक नागरिक सेवाए मुहैया करवाई जा सकें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पंजाब के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार की तरफ से ज़िले में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लेने के लिए वीडियो कान्फ़्रेंस की गई। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से अमृतसर -दिल्ली रेलवे लाईन पर सबसे व्यस्त रास्ते पर पड़ते टांडा रेलवे फाटक में रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव और रेलवे विभाग की तरफ से दी गई मन्नजूरी खे बारे भी बताया गया।
इस अवसर डिप्टी कमिश्नर की तरफ से रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए राज्य की तरफ से डाले जा रहे फंड्स को तुरंत जारी करने की माँग की और बताया कि इस प्रोजैक्ट को लोक निर्माण विभाग को नोडल एजेंसी बनाने का फ़ैसला लिया गया है जिस से काम को शुरू करके पूर्ण किया जायेगा।
घनश्याम थोरी ने इस के अलावा दकोहा रेलवे फाटक का मुद्दा भी ध्यान में लाते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से वाहनों की अवाजाही अंडरपास बनाने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री पंजाब के प्रमुख सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को एन.एच.ए.आई. और रेलवे विभाग को इन प्रोजेक्टों की परवानगी के लिए लिखना चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने स्पोर्टस कालेज और बाबा साहिब भीम राव अम्बेदकर सरकारी कालेज बूटा मंडी के रहते कार्यों के लिए फंड जारी करने की भी माँग की गई। इस अवसर पर इंटीग्रेटिड कमांड और कंट्रोल सैंटर, चुगिट्टी -लद्धेवाली रेलवे ओवर ब्रिज प्रोजैक्ट सम्बन्धित भी विचार चर्चा की गई। इस अवसर पर कमिश्नर नगर निगम करनेश शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और जसबीर सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु, गौतम जैन, डा.जय इन्द्र सिंह, संजीव कुमार शर्मा, डा.विनीत कुमार, पुड्डा ई.ओ. नवनीत कौर बल्ल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर (बीज एंड आर) भगविन्दर सिंह तूली और अन्य भी उपस्थित थे।