जालंधर (पवन कुमार)- डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने अलग -अलग विभागों के अधिकारियों को कहा है कि कोविड -19 मामलों कारण होने वाली मृत्यु दर को काबू में रखने के लिए बहु- मंतव्यी रणनीति को अपनाया जाए। ज़िला प्रशासकीय कांप्लेक्स में कोविड -19 सम्बन्धित बैठक में जायज़ा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कोविड के मामलों की जल्दी पहचान और जल्दी इलाज का फ़ार्मूला अपनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया । उन्होनें अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि संवेदनशील ग्रुप में इम्युनटी स्तर को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जाये। उन्होनें बताया कि अब तक ज़िले में 71751 योग्य लाभपात्रियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 24703 बुज़ुर्ग और 45 से 59 साल के 6525 वह लोग जिनको कोई अन्य सह बीमारी है शामिल है। उन्होनें बताया कि कुछ ही दिनों में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 100 साईटों से अधिक होने के साथ रोजाना की 10,000 लोगों को वैक्सीन लगाने की सामर्थ्य को बढ़ाया जा रहा है। उन्होने ज़िला निवासियों को न्योता दिया कि बड़ी संख्या में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए, जिससे कोविड की इस नयी लहर के साथ असरदार ढंग से निपटा जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वायरस की जल्द पहचान करना मृत्यु दर को काबू में रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि इससे स्वास्थ्य संस्थान पाजिटिव मरीज़ों के स्वास्थ्य के बिगड़ने से पहले ही इलाज शुरू कर सकते है। उन्होनें स्वास्थ्य आधिकारियों को आदेश दिए कि संभावित कोविड प्रभावित लोगों की अस्पतालों के फ्लू कारनरों और जहाँ भीड़ ज़्यादा इकट्ठी होती है में अधिक से अधिक सैंपलिंग करने को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें कहा कि इस विधि के साथ अधिक से अधिक पाजिटिव मरीजों का पता लगा कर जल्दी इलाज शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि कोविड केयर सेंटरों में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा होने से रोकने के लिए स्तर -2 और स्तर -3 के कोविड केयर सेंटरों में बैडो की उपलब्धता की जांच के लिए लगातार दौरे किये जाएँ। उन्होनें आधिकारियों को कहा कि कंटेनमैंट जोनों में कर्फ़्यू जैसी सख्ती को यकीनी बनाया जाये। थोरी ने इस अवसर पर आयुष्मान –सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जालंधर में हुई प्रगति का भी जायजा लिया, आधिकारी को रहते योग्य लाभपातरियों को इस योजना अधीन ला कर लाभ पहुँचाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.बलवंत सिंह, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा.जोती, उप मंडल मैजिस्ट्रेट गौरव जैन, डा.जै इन्द्र सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।