जालंधर (पवन कुमार)-ज़िले में कोविड वायरस महामारी ख़िलाफ़ चल रही लड़ाई को और तेज़ करते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने ग़ैर सरकारी संस्थानों, स्थानीय नेताओं और मशहूर सख़सियतें को ज़िले में कोविड वायरस की नई लहर के साथ असरदार ढंग के साथ निपटने के लिए पूर्ण सहयोग की अपील की गई। ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में 40 से अधिक ग़ैर सरकारी संस्थानों के साथ बैठक दौरान डिप्टी कमिश्नर, जिनके साथ प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी मौजूद थे, ने कहा कि हाल ही में कोविड वैक्सीन लगाने की अधिक से अधिक दर के साथ कोविड वायरस के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है।
उन्होनें कहा कि ग़ैर सरकारी संस्थाएं हमारे समाज का अटूट अंग है और यह जालंधर ज़िले में कोविड वैक्सीन लगाने के टीकाकरण अभियान को जनतक लहर में तबदील करने में अहम भूमिका निभा सकते है। थोरी ने ग़ैर सरकारी संस्थानों से अपील की कि अपने अपने क्षेत्र जैसे कलोनियों, बाज़ारों, धार्मिक स्थानों और उद्योगों में मोबायल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने के इलावा दूसरे को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाये। बैठक दौरान सिविल सोसायटियों के वटसऐप ग्रुप बना कर उनको इनमें शामिल किया गया। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से इस अवसर पर दो मोबायल वटसऐप नंबर 9888981881 और 9501799068 जारी किये गए, जिससे 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए मोबायल वैकसीनेशन कैंप लगाए जा सकें। उन्होनें बताया कि ग़ैर सरकारी संस्थानों के वालंटियर हज़ारों लोगों के साथ ज़मीनी स्तर पर जुड़े होते हैं, जो कि बड़े संख्या में लोगों में वैक्सीन लगाने सम्बन्धित बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक कर सकते हैं। उन्होनें एन.जी.ओज़ के वलंटियरों से अपील की कि इस में कोई कमी बाकी न छोड़ी जाये ,कि कोई भी योग्य लाभपातरी कोविड वैक्सीन लगाने से खाली न रहे, जिससे इस अप्रैल महीने दौरान सभी योग्य लाभपातरियों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने एन.जी.ओज़ के वलंटियरों को कहा कि लोगों के साथ कोविड वैक्सीन सम्बन्धित भ्रम को दूर करते स्वंय लगवाई गई कोविड वैक्सीन के अनुभव को सांझा करना चाहिए। उन्होनें कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बारे यह बातचीत लोगों के मन पर गहरी छाप छोडेगी। इस अवसर पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल की तरफ से इस नेक काम में अधिक से अधिक सहयोग देने का भरोसा देते हुए कहा कि उसके सभी वलंटियरों की तरफ से कोविड वैक्सीन का टीका लगाने को यकीनी बनाया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से इस अवसर पर सिविल सोसायटियों के सुझाव भी लिए गए और उनको इस पर अपेक्षित कार्यवाही करने का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, जसबीर सिंह, सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।