- राज्यभर में प्रशासन ने दुकानों को खोलने के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है
- सोमवार को फाजिल्का में भी बाजार खचाखच भरे नजर आए, सामान्य दिनों की तरह दिखी घंटाघर चौक और अन्य बाजारों में भीड़
पंजाब मीडिया न्यूज़
May 11, 2020, 10:52 PM IST
फाजिल्का. कोरोना संकट के बीच फाजिल्का में जिला प्रशासन ने आमजन के लिए जरूरी सेवाएं देने वाली सभी दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद फाजिल्का के बाजारों में सोमवार को आम लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई।
दरअसल, राज्यभर में प्रशासन की ओर से दुकानों को खोलने के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी बीच सोमवार को फाजिल्का में भी बाजार खचाखच भरे नजर आए। जिला प्रशासन द्वारा बाजार में खरीदारी करते वक्त आम लोगों के लिए वाहनों की पूरी तरह से पाबंदी के आदेश दिए जाने के बावजूद काफी संख्या में मोटरसाइकल और गाड़ियां बाजारों में दौड़ती नजर आई। घंटाघर चौक के बाजार में तो आम लोगों की भीड़ ठीक उसी तरह देखी गई, जिस तरह कर्फ्यू के शुरू होने से पहले आम दिनों में देखने को मिलती थी।