Around 7.30 pm on Monday evening, the girl went to a shop nearby to get the goods but she did not return. In the morning his body was found lying in the fields.
सबडिवीजन फिल्लौर के गांव बिलगा में एक नाबालिग दिव्यांग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की का शव मंगलवार सुबह गांव के खेत से मिला। पुलिस जांच के मुताबिक लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपित 26 वर्षीय मनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह गांव तलवण का रहने वाला है।
परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम साढे 7 बजे के करीब उनकी 13 साल की लड़की, जो बोल और सुन नहीं पाती है, सामान लेने के लिए पास ही स्थित एक दुकान गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। परेशान होकर उन्होंने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। मंगलवार सुबह उन्हें गांव वालों ने सूचना दी कि उनकी बेटी की लाश खेतों में पड़ी हुई है।
सबडिवीजन फिल्लौर के डीएसपी दविंदर अत्री ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बिलगा में एक नाबालिग लड़की की लाश खेतों में पड़ी मिली है। शुरुआती जांच के मुताबिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है। बाद में उसकी हत्या कर लाश खेतों में फेंक दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।