Coronavirus in Punjab: 10th death, Mohali becomes hotspot, total infected patients in state 116
Punjab Media News: पंजाब में वीरवार को कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मृतकों की संख्या भी 10 हो गई। वहीं अब तक कुल संक्रमित मरीज 116 हैं। इनमें से 14 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन मृतकों की बढ़ती संख्या सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वीरवार को जालंधर निवासी 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। वह दो दिन से वेंटिलेटर पर था। इसकी पुष्टि कोरोना नोडल अधिकारी टीपी सिंह ने की। बुधवार को कोरोना से संक्रमित रोपड़ निवासी मरीज की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई थी। मोहाली जिले के गांव जवाहरपुर में भी वीरवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना का हॉटस्पॉट बना मोहाली
प्रदेश में मोहाली जिला कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनने लगा है। वीरवार को एक और केस सामने आने के बाद यहां पीड़ितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई। कुल मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। पांच लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
पंजाब में अब तक यह है मरीजों की स्थिति
कुल 116 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नवांशहर में 19, मोहाली में 37, अमृतसर में 10, होशियारपुर में 7, पठानकोट में 7, जालंधर में 8, लुधियाना में 8, मानसा में 5, रोपड़ में 3, मोगा में 4, फतेहगढ़ साहिब में 2, फरीदकोट में 2, मुक्तसर, पटियाला, बरनाला और कपूरथला में 1-1 मरीज है। अब तक 10 की मौत हो चुकी है। मोहाली में एक, अमृतसर में दो, जालंधर में एक, रोपड़ में एक, लुधियाना में दो, पठानकोट में एक, नवांशहर में एक और होशियारपुर में एक मरीज की जान जा चुकी है।
पंजाब में कहां कब हुई कोरोना से मौत
18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो जर्मनी से आया था।
29 मार्च को नवांशहर के पाठी के संपर्क में आने से होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हुई। वह अमृतसर में भर्ती था।
30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हुई थी।
31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा था
3 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह की मौत हुई।
5 अप्रैल को लुधियाना की 68 वर्षीय महिला की मौत हुई। वह फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थी।
5 अप्रैल को पठानकोट की महिला ने अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल में दम तोड़ा
6 अप्रैल को अमृतसर नगर निगम के पूर्व एडिशनल कमिश्नर की मौत हुई।
8 अप्रैल को रोपड़ निवासी मरीज की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई।
9 अप्रैल को जालंधर निवासी मरीज ने दम तोड़ा