मोगा(PMN): सूबे में रविवार को 699 नए मरीज मिले और 18 की मौत हुई। संक्रमितों का आंकड़ा अब 18313 और मृतकों की संख्या 444 हो गई है। रविवार को मोगा की नन्ही टिकटाॅक स्टार नूर व उसके पिता भी संक्रमित पाए गए। बता दें कि तूर पंजाब में कोरोना मिशन फतेह के लिए भी वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही थी।
उसने साेमवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को राखी बांधने के लिए समय मांगा था। इससे पहले वह संक्रमित पाई गई। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत काैर समेत कई लोगों ने नन्हे स्टार के जल्द ठीक होने की कामना की है।