फरीदकोट(PMN): कोरोना महामारी ने जहाँ पंजाब भर में दहशत फैलाई हुई है, वही फरीदकोट में यह लगातार पैर पसारता जा रहा है। जिले में आज कोरोना का बड़ा धमाका हुआ, जहाँ एक ही समय 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज के बाद अब सिविल अस्पताल कोटकपूरा भी कोरोना से प्रभावित हो गया है। आज संक्रमित आए मामलों में 7 सिविल अस्पताल से संबंधी हैं जबकि 4 जैतों के मरीज़ के संपर्क में आने वाले हैं। बाकी दूसरे राज्यों से और विदेशों से लौटने वाले व्यक्ति हैं। मरीज़ों में गर्भवती औरतें भी शामिल हैं।
फरीदकोट में कोरोना महामारी के साथ पीडित मरीज़ों की संख्या अब बढ़कर 240 हो गई है। जिनमें से 151 से अधिक मरीज़ इस बीमारी से ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं जबकि 89 मरीज़ अभी भी सक्रिय हैं। सक्रिय मरीज़ों का इलाज अलग -अलग अस्पतालों में चल रहा है।