Corona Effects: Opening wine shops on April 15 went viral among liquor traders, Punjab.
Punjab Media News: लॉकडाउन और कफ्र्यू के बाद शराब की बिक्री बंद हो गई है। इससे इस धंधे में जुड़े लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी बीच जालंधर के शराब कारोबारियों ने भी अब और नुकसान से बचने के लिए हाथ पांव मारने शुरू कर दिए हैं और अपनी बात सरकार तक भी पहुंचा दी है। वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि जिस तरह असम और मेघालय में सशर्त शराब की दुकानें कुछ समय के खोली जा रही हैं। उसी तरह उन्हें भी मंजूरी दी जाए।
इस बीच मंगलवार को एक मैसेज शराब कारोबारियों में वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि 15 तारीख से ठेके कुछ घंटों के लिए खोल सकते हैं। मैसेज में शर्तें और ठेके खुलने का समय भी दिया गया था। इस मैसेज के तुरंत बाद एक और मैसेज चला जिसमें सभी ठेकेदारों को दुकानें अगले आदेशों तक ना खोलने के लिए कहा गया। इस संबंध में जब पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि न तो ऐसा कोई आदेश दिया गया है और न ही ऐसी कोई बैठक हुई है। उन्होंने बताया कि शहर में शराब के ठेके खोले जाने पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है।
Corona Effects: अब सुबह के समय होगा फ्लैग मार्च
कोरोना वायरस के कारण लोगों से दूरी रखने का संदेश दे रही जालंधर पुलिस अपने और अधिकारियों के बीच भी फिजिकल डिस्टेंस बढ़ाने के प्रयास लगातार कर रही है। इसी के चलते पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और डीसी वरिंदर शर्मा ने अपने फ्लैग मार्च का समय भी बदलने का निर्णय कर लिया है। फ्लैग मार्च के दौरान सारे अधिकारी भी नाकों पर आ जाते हैं, पुलिस मुलाजिम भी बढ़ जाते हैं और मीडिया कर्मी भी आ जाते हैं जिससे वहां भीड़ ज्यादा हो जाती है। ऐसे में अब फ्लैग मार्च सुबह नौ बजे निकालने का फैसला दोनों अधिकारियों ने लिया।
Corona Effects: कोरोना को हराने के लिए रख दिया धार्मिक आयोजन, पुलिस ने करवाया बंद
बूटा पिंड में मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने कोरोना को हराने के लिए एक धार्मिक आयोजन करवा कर कफ्र्यू और लॉक डाउन के आदेशों की उल्लंघन कर दिया। सूचना पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत ङ्क्षसह भुल्लर और डीसी वङ्क्षरदर शर्मा तक पहुंची तो सीपी ने एसीपी धर्मपाल और थाना डिविजन छह के प्रभारी सुरजीत ङ्क्षसह को मौके पर भेजा। एसीपी धर्मपाल ने बताया कि कुछ लोगों ने धार्मिक आयोजन रखा था लेकिन वहां पर भीड़ ज्यादा नहीं थी। उन्होंने बताया कि वहां पर लोगों को ऐसे पाठ धार्मिक स्थल पर रखने और दो से ज्यादा लोगों के वहां पर मौजूद ना होने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उनको कफ्र्यू का उल्लंघन न करने की ताकीद दी गई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि किसी भी तरह का धार्मिक कार्य परिवार वाले अपने घर के अंदर रह कर ही करें और परिवारिक सदस्यों के अलावा बाहर के किसी व्यक्ति को शामिल ना करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कफ्र्यू और लॉक डॉउन का पालन करें।
Corona Effects: नहीं सुधर रहे लोग, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
शहर में लोग लगातार कफ्र्यू का उल्लंघना कर रहे हैं। मंगलवार को भी शहर में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बीते दो दिनों में बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक कुल 343 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यही नहीं 5433 चालान काट कर 447 वाहन जब्त भी किए गए हैं।
Comments 1