जालंधर (PMN): ज़िला संगरूर में जहां कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार विस्तार होता जा रहा है, वही मौत दर भी बढ़ रही है। आज मलेरकोटला निवासी बिमला देवी जो कि कोरोना और शुगर की बीमारी से पीड़ित थी और वह पटियाला के अस्पताल में वेंटिलेटर पर था, जिस की आज मौत हो गई है। जानकारी मुताबिक संगरूर में अब तक मरीजो की संख्या 140 हो चुकी है, जिस में 105 ठीक हो चुके हैं और 33 एक्टिव हैं और 2 की मौत हो चुकी है। इस से पहले आज जालंधर में दिलबाग नगर की रहने वाली 67 वर्षीय महिला ने कोरोना के इलाज आज लुधियाना के डीएमसी में दम तोड़ दिया।