संगरूर(PMN): कोरोना पॉजीटिव केसों की संख्या में जिला संगरूर में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। आज आई रिपोर्ट्स के अनुसार जिला संगरूर में कोरोना पॉजीटिव केसों का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। आज 45 केस नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिनमें से मलेरकोटला ब्लाक से 32, धूरी ब्लाक से 1, संगरूर से 8 और शेरपुर के 3 केस कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जिला संगरूर में एक दर्जन के करीब मौतें कोरोना पॉजीटिव केसों की हो चुकी हैं।