तरनतारन | पंजाब के तरनतारन जिले के भीखीविंड में सड़क किनारे बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बम मिलने की सूचना बम डिस्पोजल जालंधर की टीम को दी गई और टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार भीखीविंड के खेमकरण रोड पर फाइबर की तार डालने के लिए मजदूर खुदाई कर रहा था।
इस दौरान 10 फीट गहरा गड्ढा खोदने पर मजदूर को एक बम मिला, जिसके बाद उसने तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचित किया। वहीं, बम मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और जालंधर से बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया।
गौर हो कि पिछले काफी समय से असामाजिक तत्व पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में है और आए दिन पंजाब के अलग-अलग जिलों में बम, ग्रेनेड व अन्य हथियार मिल रहे हैं।