जालंधर | जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की गुम हुई फाइलों के मामले में कांग्रेस नेता और ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया मुसीबतों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं। जालंधर के डीसी और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रशासक घनश्याम छोरी ने दलजीत सिंह आहलूवालिया पर उचित धाराओं के तहत केस दर्ज करने की संतुति की है। उनके साथ ही ट्रस्ट के सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा पर भी केस दर्ज होगा। इसके लिए डीसी ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर को पत्र लिखा है। इसके साथ ही गुम हुई 120 फाइलों की लिस्ट भी भेजी है।
इससे पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एग्जीक्यूटिव आफिसर भी सीपी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख चुके हैं। बता दें कि ट्रस्ट की फाइलें गुम होने का मामला चीफ विजिलेंस अफसर की जांच में भी सामने आया था। आरोप है कि यह फाइलें सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा, जो कि तत्कालीन ट्रस्ट चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के ओएसडी के तौर पर काम कर रहे थे, ने रिकॉर्ड से निकलवा कर आहलूवालिया के आफिस में पहुंचाई थी।