जालंधर | पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान भ्रष्टाचार को लेकर लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं। बीते दिनों भ्रष्टाचार के मामले में सेहत मंत्री डॉक्टर विजय सिंगला को भी बर्खास्त किया था। अब उन्होंने बाकी मंत्रियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि रिश्तेदारों को अपने काम से दूर ही रखें।
दरअसल बीते दिनों सीएम भगवंत मान ने डिपार्टमेंट से फीडबैक लिया था तो पता चला था कि कुछ मंत्रियों की पत्नी, बेटे व भांजे-भतीजे सरकारी काम में दखल दे रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने दो मंत्रियों को बुलाकर खास हिदायतें भी जारी की है और कहा है कि उनका भी स्टिंग ऑपरेशन हो सकता है, जिससे कुर्सी भी जा सकती है। वहीं, हेल्थ मिनिस्टर पर लिए गए एक्शन के बाद विधायकों की बेचैनी भी बढ़ गई है।