चंडीगढ़ (PMN): आज के डिजिटल युग में साईबर खतरे का सामना कर रहे समाज की सुविधा के लिए मुख्य सचिव, पंजाब विनी महाजन द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस, जो हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है के मौके पर राज्य में तीन महीने चलने वाली ‘साईबर सुरक्षाÓ मुहिम की शुरुआत की गई। यह मुहिम प्रांतीय सरकार द्वारा पुरस्कार विजेता सिविल सोसायटी संस्था और साईबर सुरक्षा और नीति माहिरों के एक समूह साईबरपीस फाऊंडेशन (सीपीएफ) के सहयोग के साथ साझे तौर पर चलाई गई है। डीजीपी पंजाब श्री दिनकर गुप्ता की मौजूदगी में इस मुहिम का आगाज करते हुए मुख्य सचिव विनी महाजन ने बताया कि एन.सी.आर.बी. के ताजा आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में 28,000 से अधिक साईबर अपराध दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि सिर्फ डिजिटल जानकारी की कमी के कारण अपने बैंक खातों में से मेहनत से कमाए गए पैसे गवाने के जोखिम सम्बन्धी आम लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी जागरूकता मुहिम की बहुत ज़रूरत है।