चंडीगढ़ (PMN): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सोशल मीडिया एप टिकटॉक स्टार 5 वर्षीय बच्ची नूरप्रीत कौर नूर से मुलाकात की। इस दौरान नूर की बहन और उनकी टीम भी मौजूद थे। कैप्टन के इलावा उनकी और सांसद प्रनीत कौर ने भी नूर से मुलाकात की। गौरतलब है कि नूरप्रीत कौर की अदाकारी के पंजाब के मुख्यमंत्री भी मुरीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद नूरप्रीत कौर और उसकी पूरी टीम के साथ वीडियो कालिंग के जरिये बातचीत की थी ।