चंडीगढ़ (PMN):: पीजीआई में सबसे ज्यादा चंडीगढ़ के कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं। पीजीआई में इस समय 105 कोरोना एक्टिव मरीज एडमिट हैं। पीजीआई के नेहरू एक्सटैंशन सैंटर में इस समय चंडीगढ़ के 39, पंजाब के 34, हरियाणा के 21, हिमाचल प्रदेश के तीन और अन्य राज्यों के आठ संक्रमित मरीज एडमिट हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
पीजीआई के निदेशक प्रो. जगतराम के मुताबिक अब तक 4,834 कोरोना टैस्ट किए गए। इनमें से 606 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि पीजीआई में शुरू की गई फिजिकल ओपीडी में 900 और टैलीमैडिसिन के जरिए 1200 मरीजों का इलाज किया गया।